पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व महामंत्री भाजयुमो संतोष पांडेय ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गये थे। आयुष्मान भारत स्टॉल पर लोगों को गोल्डन कार्ड के लाभों की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई गई। आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा के विशेषज्ञ मौजूद रहे। बाल रोग, नेत्र रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। टीवी के मरीजों को पोषण पोर्टल का वितरण कर पोषण संबंधी जानकारी दी गई। अधीक्षक डॉ अजय कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर डा. एच एल सरोज, डा. आरके वर्मा, डा. विनोद गुप्ता, डा. तरन्नुम फिरदौस सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह