पुलिस कर्मियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्लोबल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर, द्वारा कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों के सम्मान में एवं उनके परिवार के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन पुलिस लाईन परिसर में रविवार को किया गया।
इस मौके पर चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉ. सुभाष सिंह प्लास्टिक सर्जरी एवं वर्न, डॉ.धीरज पाटिल न्यूरो सर्जरी, डॉ.सुमित कुमार सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. शिप्रा सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉ. निखिलेश जनरल फिजीशियन, डॉ.एके यादव बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशुतोष सिंह नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रशांत सिंह कार्डियोलाजिस्ट, डॉ. अनुराग राय हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशीष वर्मा यूरो सर्जन, डॉ. संजय गौड़ जनरल सर्जन, डॉ. आशुतोष वैस्कुलर सर्जन, डॉ.आरके सेठ, डॉ.आईसी यादव दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. नयन चक्रवर्ती कार्डियोलाजिस्ट द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैप्प में लगभग 150 पुलिसकर्मी व पुलिस परिवारजन ने हेल्थ चेकप कराया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल व थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *