कंपोजिट धनराशि के खर्च का विवरण नहीं दे पाई हेडमास्टर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के आमूल चूल परिवर्तन में लगे हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शनिवार को प्रातः 9ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय अमूड़ी शिक्षा क्षेत्र सठियांव पर पहुंचे, जहां की हालत देख वो बिफर पड़े। एक शिक्षक पूरे वर्ष से एक ही कक्षा में पढ़ा रहा था। हेडमास्टर कंपोजिट धनराशि के खर्च का विवरण भी नहीं दे पाई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक के औचक निरीक्षण में स्कूल का भौतिक परिवेश बदहाल नज़र आया। स्कूल के बाहरी दीवाल पर जहाँ रंगाई- पुताई न होने से आँसू बहा रही थी तो वही विद्यालय के आंतरिक भाग अत्यंत जर्जर हालत में था। एक तरफ कक्षो में गंदगी का अंबार था और दूसरी तरफ कैंपस में घासें लहलहा रही थी। फर्श टूटे फूटे थे। विद्यालय में कुल छः शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय में महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के टाइम एंड मोशन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुईं प्रधानाध्यापिका फौज़िया ख़ातून मनमाने ढंग से एक कक्षा में पूरे वर्ष एक शिक्षक को शिक्षण कार्य मे लगाई हुई है जबकि विद्यालयी समय सारणी के अनुसार एक शिक्षक को सभी कक्षाओ में पढ़ाना है जिससे विषय विशेषज्ञ से बच्चे विषय पढ़ सकें। इसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई। कुल 70 नामांकन के सापेक्ष 46 बच्चे उपस्थित पाये गये।कंपोजिट खर्च का पूरा विवरण उपलब्ध नही कराया जा सका। शौचालय में ताला बंद पाया गया। अव्यस्था और मनमानेपन पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में ज़वाब मांगा गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *