हेड कांस्टेबल ने गोली मार कर दी जान

शेयर करे

लालगंज/गोसाईं की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मेंहनाजपुर में तैनात हेड कांस्टेबल नन्दलाल राम पुत्र स्व. पतिराम निवासी ग्राम किकोढ़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ने शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह वर्ष 2017 से मेंहनाजपुर थाने में नियुक्त थे और वर्तमान में मालखाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नन्दलाल राम थाने के पास टहलने के बाद चाय पीकर अपने सरकारी आवास पर लौटे और कमरे का दरवाजा-खिड़की अंदर से बंद कर लिये। कुछ देर बाद जब खाना देने के लिए फालोवर टिफिन लेकर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना पर थाने के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के पुत्र की सहमति पर उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं सीएचसी मेंहनाजपुर के चिकित्सकों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर नन्दलाल राम कुर्सी पर मृत अवस्था में पाए गए। उनके माथे, शरीर और कुर्सी पर खून फैला था, जबकि हाथ में सरकारी असलहा मौजूद था।
सीएचसी मेंहनाजपुर के डाक्टर आरके सिंह व डाक्टर प्रेमप्रकाश ने मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। परिजनों के आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *