छठ पूजा ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ने से मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छठ पूजा ड्यूटी के दौरान डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव 48 वर्ष पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी देबुआपुर थाना धानापुर, जनपद चंदौली के निवासी थे और वर्तमान में थाना अतरौलिया में डायल 112 पर तैनात थे।
सोमवार को छठ पर्व के अवसर पर उनकी ड्यूटी थाना क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वे वापस थाने लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथ चल रहे हमराही सिपाही ने तत्काल उन्हें सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही पत्नी कांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृत कांस्टेबल के पास दो पुत्रियां मनीषा यादव तथा माया यादव हैं। माया यादव पीसीएस की तैयारी कर रही है तो वहीं एकलौता पुत्र विवेक कुमार सिविल की तैयारी में लगा है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव वर्ष 1997 बैच के सिपाही थे और वर्तमान में डायल 112 पर अतरौलिया थाने पर कार्यरत थे। ड्यूटी के ही दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को थाने पर रखा गया है, जिसे परिजनों के आने पर सुपुर्द कर दिया जाएगा। सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई बनारसी सिंह समेत परिजनो को मृतक का शव सुपुर्द कर दिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अचानक हुई इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगियों ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के पुलिसकर्मी थे। उनके असमय निधन से विभाग को गहरा आघात पहुंचा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *