आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता में आजमगढ़ के पल्हनी ब्लॉक के हैदराबाद उर्फ़ छतवारा निवासी एहतेशाम अहमद के बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर तीन गोल्ड मेडल जीतकर घर वापस लौटने पर शनिवार को दोपहर ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। गांव व परिवार में हर्ष व्यप्त है।
राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात प्रांत के सूरत के पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में हुआ था। कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता आजमगढ़ जनपद के पल्हनी ब्लॉक क्षेत्र के हैदराबाद उर्फ़ छतवारा निवासी एहतेशाम अहमद ने भी प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीता। प्रमाण पत्र व मेडल जीतकर वापस घर लौटने पर उनका फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से हाजी सैनुलहक, अफजल सलमानी, गुलशाद अहमद, नईम पल्सर, रिशु यादव (महाप्रधान), राम श्रृंगार यादव (प्रधान), वीरू यादव, दीपक यादव, वसीम अहमद, मिस्टर सलमानी, नौशाद, तारीख हसन सहित अन्य लोग शामिल थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार