आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद का रंगमंच 91 वर्ष का सफर तय कर चुका है और भविष्य की सुखद संभावनाओं का परचम उपलब्घियों की ओर अग्रसर है। जनपद की बेटी और समूहन कला संस्थान की युवा अभिनेत्री रिम्पी वर्मा ने देश के सर्वश्रेष्ठ रंग प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में 82.59 के सर्वोच्च अंको के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान पाकर जनपद से चयनित होने वाली पहली रंगकर्मी के रूप में अपना स्थान दर्ज कर लिया है। उनके इस चयन से हर्ष का माहौल है।
रिम्पी वर्मा जनपद मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर ग्राम कौड़िया के एक साधारण कृषक परिवार के ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती हैं। उनकी इस सफलता और जनपद को गौरवान्वित करने के इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक रविन कुमार वर्मा और समूहन कला संस्थान के निदेशक राजकुमार शाह द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। वर्ष 2018 में कला के प्रति आकर्षण उन्हे जनपद के अग्रणी रंगसंस्था समूहन कला संस्थान तक खींच लाया, जब वह संगीत में उच्च प्रशिक्षण के लिए संघर्ष कर रहीं थी। शुरूआत के कुछ वर्ष समूहन में प्रशिक्षण, अभ्यास और देश के विभिन्न स्थानों पर नाट्य प्रदर्शन करते हुए बीते और अपने परिश्रम एवं लगन से 2022 में रिम्पी को प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में परफार्मिंग आटर््स में प्रवेश मिल गया। निरन्तर अभ्यास, विभिन्न प्रस्तुतियों का देश के अनेक स्थानों पर मंचन और श्रमसाध्य कला साधना में संलग्न रहते हुए 2025 में उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुओं एवं समूहन कला संस्थान को दी है।
रिपोर्ट-सुबास लाल