आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष, राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद ने बिहार विधान सभा चुनाव में जनपद निवासी रामप्यारे यादव को ऑब्जर्वर मनोनीत किया है। उनके आब्जर्वर बनाए जाने पर शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मनोनयन के पश्चात राम प्यारे यादव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदार से निर्वहन करते हुए राहुल गांधी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा और बिहार विधान सभा में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाया जाएगा। प्रवीण सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि श्री यादव केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं के अनुकूल कार्य करेगें और बिहार में गठबंधन की सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेगें। बधाई देने वालों में आशुतोष द्विवेदी, राम अवध यादव सहित दर्जन लोग शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार