मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव निवासी प्रियंका चौहान पुत्री अच्छेलाल का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका पद पर चयन हुआ। उनके चयन से लोगों में हर्ष का माहौल रहा।
बताते चलें कि परिवार में प्रियंका पांच बहन भाइयों में तीसरे नंबर पर है। एक भाई मुंबई में डाक्टर है और पिता एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है जिनका पूरा परिवार मुंबई में ही रहता है। प्रियंका लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई की एवं खाली समय में टारगेट विथ अंकित नाम की ऑन लाइन प्लेटफार्म पर गार्गी मैम द्वारा शिक्षा ग्रहण की जो वर्तमान में जौनपुर जनपद में श्री लैब में लैब टेक्नीशियन पद पर सेवा दे रहीं हैं। वहीं प्रियंका चौहान की भाभी पूजा चौहान, मां विद्या देवी एवं अन्य दर्जनों शुभचिंतकों व परिजनों ने आवास पर प्रियंका को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी