सहायक महासचिव बने आनन्द, बीएसएनएल में हर्ष

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के 11वें अखिल भारतीय सम्मेलन में आजमगढ़ के आनन्द कुमार सिंह को सर्वसम्मति से केंद्रीय इकाई में सहायक महासचिव बनाए जाने से बीएसएनएल कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।
यह अखिल भारतीय सम्मेलन तमिलनाडु के कोयंबटूर नगर में सम्पन्न हुआ था जिसमे आजमगढ़ के आनन्द कुमार सिंह शामिल थे। जैसे ही आजमगढ़ स्थित सी-डाट कार्यालय पर पहुंचे तो उन्हें माल्यार्पण कर बीएसएनएल कर्मियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। प्रचलन क्षेत्र प्रमुख अनिल कुमार मीणा ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए आनंद सिंह सदैव तत्पर रहे है और केंद्रीय इकाई तक अपनी समस्या और सुझाव रखने में आसानी होगी। सहायक महाप्रबंधक केपी विश्वकर्मा, वित्त लेखाधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय ने कहा कि आनंद सिंह ने पूरे देश में आजमगढ़ को गौरवांवित किया है।
केंद्रीय सहायक महासचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारी हित और उनकी समस्याओं का निदान ही हमारी प्राथमिकता है। आज तक बीएसएनएल कर्मियों ने अपने संघर्ष के बल पर ही अपनी समस्याओं का निदान कराया है, और बीएसएनएल 5जी, सातवां वेतन आदि लंबित मांगों के लिए हम आगे भी मुखर रहेंगे और जमीनी संघर्ष करते रहेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *