मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिवक्ताओं द्वारा विगत 7 मार्च को सपा सांसद के स्वागत समारोह के दौरान संघ के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अधिवक्ताओं के लिए लाइब्रेरी का प्रस्ताव रखा था। सदर सांसद ने नेताजी मुलायम सिंह यादव तथा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पुस्तकालय भवन बनवाने के लिए घोषणा किया था। उक्त के क्रम में गुरुवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आजमगढ़ के अवर अभियंता लोकेंद्र प्रजापति अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे जहां अधिवक्ता संघ भवन के प्रथम तल पर चिन्हित करते हुए बताया कि 10 गुणा 6 की एरिया में पुस्कालय भवन बनेगा। स्टीमेट तैयार कर उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुए सांसद को अवगत कराएंगे। पुस्तकालय भूमि सर्वे के दौरान सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे। भूमि सर्वे से अधिवक्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त रहा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राजनाथ यादव, मंत्री शिवानन्द सिंह, उदय प्रताप, अच्छेलाल, बीडीसी सदस्य व अधिवक्ता बलजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी