निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस संगठन महासचिव अनिल यादव लगातार क्षेत्र में ‘नमस्ते निजामाबाद’ नाम से अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत छोटी-छोटी बैठकें की जा रही हैं जिनमें निजामाबाद की बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की जा रही है।
जमीनबारी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अनिल यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन शासन-प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है। जमीनबारी, जो निजामाबाद मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है, वहां आज तक एक प्राथमिक विद्यालय तक नहीं बन पाया है। यह गांव तमसा नदी के किनारे स्थित है, लेकिन आवागमन के लिए यहां कोई पुल नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में निजामाबाद को हिंदी के महान कवि हरिऔध, राहुल सांकृत्यायन और मौलाना वहीदुद्दीन के नाम से जाना जाता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी यहां के नौजवान एक अदद डिग्री कालेज के लिए तरस रहे हैं। डिग्री कालेज न होने से सबसे अधिक परेशानी लड़कियों को होती है। लेकिन विधायकों, सांसदों और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
इस बैठक में राजकुमार यादव, विकास यादव, दूधनाथ विश्वकर्मा, आलमगीर, सत्यनारायण विश्वकर्मा, झीनक सोनकर, केदारनाथ मौर्य, मेवा सोनकर, बृजलाल, इंदल यादव, विश्वनाथ यादव, दयाशंकर यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र