शिक्षकों का उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं: सुरेंद्र प्रताप सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 15 सूत्री समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बीएसए कार्यालय पर दिया गया। अध्यक्षता बृजेश तिवारी व संचालन जिला मंत्री देवेंद्र सिंह ने किया।
संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार जानबूझकर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किए जाने एवं भ्रष्ट एबीएसए डा.कल्पना के अनैतिक कृत्यों को पूर्ण संरक्षण प्रदान किए जाने से मजबूर होकर धरना देना पड़ रहा है। शिक्षकों द्वारा एबीएसए के कृत्यों की शिकायत की जांच न करके मात्र हीला-हवाली की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि बीएसए द्वारा समस्याओं का निस्तारण न होने तक कार्यालय पर धरना अनवरत चलता रहेगा। शिक्षकों का उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संघ के प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न एवं कतिपय खंड शिक्षा अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण एवं आंतक पर रोक नहीं लगाई तो शिक्षक अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे। जिलामंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बीएसए कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। धरने को राजेंद्र यादव, अवधराज सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, विनोद यादव, डॉ.चंद्रभान सिंह, शिव प्रकाश चौबे, वकील मौर्या, केदारनाथ वर्मा, यशवंत सिंह, राजेश सिंह, कृपाशंकर, शोभनाथ, हरिप्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रियंका श्रीवास्तव, सुलभा राय, विभाग सिंह, संतोष राय, पीएन सिंह, राजेंद्र सिंह, राम आशीष राय, रामजनम यादव, सुरेश सिंह, जयशंकर सिंह, नागेंद्र दुबे, संजय सिंह, राकेश सिंह, रामनिवास यादव, वंदना सिंह, आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *