आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शीला भारती ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा का अंबेडकर जयंती मनाना सिर्फ एक ढकोसला है यह तो सिर्फ दलितों को भटकाने की एक साजिश है।
उन्होंने कहा कि इन लोगो द्वारा दलितों के ऊपर पेशाब करना, दलितों को जलाना, दलितों की हत्या और हर तरह से दलितों का उत्पीड़न करना ही भाजपा का असली चेहरा है। जिस तरह से आजमगढ़ में चार दिन पहले भाजपा कार्यालय पर ही दलित समाज से आने वाली भाजपा लालगंज से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम लता बौद्ध का बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय द्वारा जाति सूचक शब्दों से उत्पीड़न किया गया, अति निंदनीय है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ दलितों और महिलाओं के संरक्षण की बात करती है लेकिन हकीकत सबके सामने है। इस सरकार में दलित ही नहीं सर्वसमाज सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जहां हर किसी को एकसमान दर्ज़ा दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि यदि सही मायने में भाजपा दलितों के हित की बात करती है तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने ही पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष कुसुमलता के साथ जो कृत्य किया है उसमें उनको न्याय मिलना चाहिए।
रिपोर्ट-सुबास लाल