आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के धरवारा जहानागंज निवासी राजेश सिंह के पुत्र युवराज प्रताप सिंह का वालीबाल अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इंडिया टीम में चयन हुआ है, युवराज प्रताप सिंह इस समय अर्जेन्टीना मे देश की तरफ से वर्ल्ड चौम्पीयनशिप मे खेल रहे है।
युवराज के चचेरे दादा रिटायर बैंक मैनेजर रामेश्वर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुये इसका श्रेय युवराज के दादा स्व.उद्धव सिंह को दिया, जो सदैव उसे खेलने के लिए प्रेरित करते रहे। युवराज की कड़ी मेहनत की ही देन है कि उसे आज देश के लिए खेलने का मौका मिला। सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने युवराज सिंह को स्वर्णिम उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होने जनपद का नाम देश विदेश में रोशन किया है। उनके जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया जायेगा। ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एलके सिंह, इंद्रसेन सिंह, अमित सिंह, बृजेन्द्र वीर सिंह, वरुण सिंह, डॉ.पीयूष सिंह, आदित्य सिंह आदि ने युवराज प्रताप सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार