सौरव यादव के डिप्टी जेलर बनने से हर्ष

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील के बघौरा इनामपुर निवासी सौरव यादव को पीसीएस परीक्षा में डिप्टी जेलर पद मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
पीसीएस 2021 का परिणाम घोषणा हुआ। सौरव यादव को 23वीं रैंक में डिप्टी जेलर के पद पर चयनित किया गया है। वर्ष 1995 में जन्मे सौरव यादव की प्रारंभिक व जूनियर की शिक्षा आदर्श किसान उत्तर माध्यमिक विद्यालय बघौरा ईनामपुर, हाई स्कूल वर्ष 2009 में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज फरिहा, इंटरमीडिएट वर्ष 2011 में अमर शहीद इंटर कॉलेज ईश्वरपुर, बीटेक वर्ष 2015 में बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी लखनऊ, परास्नातक वर्ष 2017 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर हुई। पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर सौरव यादव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता भाई बहनों तथा गुरुजनों को दिया। इनके बड़े पिता कालिका यादव आर्मी के सूबेदार के मेजर पद से रिटायर हैं पिता राम नयन यादव कपड़ा व्यवसायी, चाचा लालमणि यादव सेना से रिटायर तथा छोटे चाचा लाल बहादुर यादव जिला पंचायत आजमगढ़ में लेखाकार पद पर हैं। कालिका यादव ने बताया कि हमारे चारों भाइयों के परिवार से कुल 5 लड़के पीसीएस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें सौरव यादव को सफलता मिली है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *