अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर अतरौलिया में सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जगदीश पांडेय के आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जगदीश पांडेय ने कहा कि माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों के साथ साथ पूरे सवर्ण समाज का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कार्य करेगा। ब्राह्मणों का सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर जाति धर्म को मानने वाली पार्टी है समाजवादी पार्टी में सभी का मान सम्मान सुरक्षित है, इसका उदाहरण है माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाना। इस मौके पर देवेंद्र पांडेय, निन्हकु मिश्रा, संदीप सिंह, संजय मिश्रा, शैलेंद्र त्रिपाठी, राधेश्याम पांडेय, घनानंद गिरी, राजू पांडेय, नरेन्द्र बहादुर मिश्र, बबलू शुक्ला, हैप्पी पांडेय उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद