मनीषा का जल निगम में अवर अभियंता के पद पर चयन होने से हर्ष

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत की बेटी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित होकर क्षेत्र समेत परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड निवासी पेशे से कपड़ा व्यवसाई दिनेश गुप्ता की तीसरे नंबर की बेटी मनीषा ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नाम रोशन किया। जल निगम में अवर अभियंता के पद पर चयनित होते ही क्षेत्र के साथ ही परिजनों का नाम भी रोशन किया। इसे लेकर परिजनों में काफी खुशी है और लोग उसके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं। मनीषा की प्राथमिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया, हाई स्कूल इंटरमीडिएट रेडिएंट कॉलेज अंबेडकर नगर तथा आईआईटी डिप्लोमा व बीटेक मदन मोहन मालवीय इलाहाबाद से पूरा किया। इस कठिन मुकाम को हासिल करने के लिए मनीषा ने अवर अभियंता परीक्षा 2018 में दी थी जिसका परिणाम 2024 में आया। परिणाम सुनते ही परिजनों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया तथा आसपास के लोग भी उसके घर पहुंच कर उसे बधाई दी।
स्थानीय निवासी राणा लाखन सिंह ने बताया कि मनीषा शुरू से ही होनहार मेधावी रही है। बड़े ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करती थी अन्य लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। चाचा महेश गुप्ता ने बताया कि मनीषा बहुत ही मेहनत करती थी। अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा कुछ करने की सोचती थी जिसकी बदौलत आज पूरे घर में खुशी का माहौल है, लोगों को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *