मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर मुहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर शिक्षा क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत अमिलो में स्थित अल परवेज गर्ल्स डिग्री कालेज को बीएससी की मान्यता मिलने से क्षेत्र की छात्राओं व अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। पिछले साल से छात्राओं की बीए की कक्षाएं संचालित हो रही थी। अब इस वर्ष बीएसी की भी मान्यता मिलने से कक्षा का संचालन आरंभ हो गया है। नवीन छात्राओं का बीएसी में प्रवेश जारी है। उक्त आशय की जानकारी कालेज के संस्थापक मोहम्मद शहजाद ने दी है।
मोहम्मद शहजाद ने बताया कि मुबारकपुर क्षेत्र में छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए इधर-उधर दूर दराज के स्कूलों में भटकना पड़ता था। अब अमिलो सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को बीएसी कक्षा तक शिक्षा हासिल कारने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। ग्रामीण छात्राओं को इन्टर के बाद उच्च शिक्षा के लिए कोई कालेज नहीं था। अब बीएसी कक्षा तक छात्राओं को शिक्षा के लिए सोचना नहीं होगा। अधिकांश छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। ऐसे में बीएसी कक्षा की मान्यता मिलने से ग्रामीण छात्राओं व अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव