फूलपुर/माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उद्पुर ग्राम पंचायत में राजमनी चौहान के हाते में पूर्व मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र यादव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा राम सूरत राजभर को बिधान परिषद सदस्य बनाये जाने पर हर्ष ब्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि जुझारू ब्यक्तित्व के धनी गरीब किसान के बेटे को सम्मानित पद देकर आज़मगढ़ सहित पूर्वांचल के सम्मान बढाने के लिए भाजपा और नेतृत्व के ऋणी रहेंगे। किसी को यह उम्मीद नही थी कि इतने निचले स्तर पर जाकर एक साधारण कार्यकर्ता का मनोयन किया जाएगा। नागेन्द्र यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने रामसूरत राजभर के आगमन पर उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, बलराम तिवारी, सुधीर रावत, जिला कार्यसमिति सदस्य गोविन्द यादव, पंकज पांडे, जीएस गोस्वामी, रमेश मोदनवाल, पृथ्वीराज मौर्य, मंगल प्रसाद, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय/श्यामसिंह