संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरायमीर को 12वीं तक की सीबीएसई से मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार सहित क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर दौड़ गयी।
स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरायमीर को सीबीएसई से 12वीं तक की मान्यता प्राप्त हुई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अब विद्यालय में साइंस, कॉमर्स और आर्ट की 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय का सीबीएसई नई दिल्ली से एफीलिएशन नंबर 2134020 और स्कूल संख्या 72059 है। विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप जायसवाल ने मैनेजर आशीष कुमार, अमित कुमार झा और प्रधानाचार्य विजय कुमार जायसवाल तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में और भी अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट-राहुल यादव