पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विधानसभा फूलपुर पवई के ग्रामसभा ओरिल निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरि को नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ का जिला युवा सलाहकार समिति सदस्य के रूप में नामित किया गया। नामित होने पर समर्थकों और रिश्तेदारों तथा लोगों में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई वालों का तांता लगा हुआ है।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा युवा कार्यकम पर जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सूरज कुमार अग्रहरि को नामित किया गया। इस संदर्भ में नितेश कुमार मिश्रा महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जारी पत्र भी सूरज कुमार अग्रहरि ने प्राप्त किया। इस सम्बंध में सूरज कुमार अग्रहरि ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे पा कर मैं बहुत खुश हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।
रिपोर्ट-नरसिंह