संजीव राय का डीएसपी में चयन से क्षेत्र में खुशी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद स्थित मन्दूरी पंचखोरा के संजीव कुमार राय का पीसीएस में चयन से गांव में खुशी का माहौल है। इनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जनपद के कंधरापुर थाना अंतर्गत मंदूरी पंचखोरा गांव के संजीव कुमार राय का चयन पीसीएस के तहत डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ। यह सुनते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई क्षेत्र के आसपास के लोग और सारे नात रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ है इस अवसर पर गांव के हरि प्रकाश राय ने पहुंचकर बधाई दी। गांव वालों ने बताया कि बचपन से ही संजीव कुमार राय प्रतिभा के धनी थे इनके बाबा स्वर्गीय सत्यदेव राय ग्राम पंचायत अधिकारी से रिटायर थे इनके पिताजी कमलेश राय जो इस समय कानपुर जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। संजीव कुमार राय तीन भाई और एक बहन है। इनको उत्तर प्रदेश में 93 रैंक मिला है और उनका चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ है। इनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मंदूरी से हुई थी और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा लखनऊ में हुई थी इन्होंने बीटेक की शिक्षा मैकेनिकल ट्रेड लखनऊ से की थी उसके बाद तैयारी में लगे हुए थे इसका श्रेय उन्होंने अपने मां-बाप और गुरुजनों को दिया है। इनके घर पर इस समय बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *