लटकता विद्युत तार दुर्घटना को दे रहा दावत

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बिद्युत सब स्टेशन अंतर्गत गावों व शहर में वर्षाे पुराने बिद्युत पोल और तारों से बिद्युत आपूर्ति कराई जा रही है जिसके कारण आये दिन वर्षा ऋतु में त्रुटियां हो रही हैं जिससे आपूर्ति बाधित हो रही है। लटकते विद्युत तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
विद्युत तार में फाल्ट होने के कारण धान की रोपाई सहित इस उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर में स्थापित विद्युत सब स्टेशन बना है। जिससे तीन फीडर को विद्युत आपूर्ति की जाती है। नगर पंचायत फूलपुर तहसील मुख्यालय और ग्रामीण में कनेरी फीडर जिसमे आज भी कनेरी ग्रामीण फीडर के आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कोई जबाबदेह नजर नहीं आ रहा है। उपखण्ड अधिकारी छुट्टी पर हैं टाउन अभियन्ता का स्थान्तरण हो गया है। सुदनीपुर बिद्युत सब स्टेशन के सामने 11 हजार आपूर्ति के तार धरती को छूने को तत्पर दिखाई दे रहे हैं जिसके लिए बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ बिद्युत आपूर्ति करने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि दुर्घटना पर जिम्मेदार कौन होगा। वहीं प्रभारी अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि रिपोर्ट जिला पर भेज दी गयी है। सामान उपलब्ध होने पर कार्य कराया जाएगा। ऐसे में किसान सहित आम जनता की समस्या का निदान कैसे होगा? इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता फूलपुर रामपाल सिंह यादव ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं थी। अभी तत्काल लटकते तार को सही करा कर बिद्युत आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *