आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड तरवां क्षेत्र के दो बालक ब्लड कैंसर से पीड़ित मिले हैं दोनों मासूमों का इलाज वाराणसी के होमी भाभा कैंसर अस्पातल में चल रहा है। पीड़ित की मदद के लिए सउदी में रह रहे लोगों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। एक गांव के कार्डधारकां ने एक माह का राशन पीड़ितों की मदद के लिए दिया है।
सात समुन्दर पार से मदद की दरियादिली दिखाने वाले जनपद के विकास खंड तरवा क्षेत्र के भगवानपुर (खिलवा) गांव निवासी रामसकल यादव के पुत्र रामप्यारे यादव उर्फ पप्पू यादव व साथी शमशाद अन्सारी निवासी मोहम्मदाबाद जनपद मऊ दोनों अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मजूदरी का काम सऊदी अरब में करते हुए मानवता और इंसानियत का मिसाल कायम किया। साथ के अपने साथियों से एक गरीब लाचार ब्लड कैंसर जैसी घातक बिमारी से पीड़ित मासूम पवन राजभर के इलाज के लिए 22 हजार एकत्रित करके उसके पिता के खाते में धनराशि का धन न जाने पर रामप्यारे उर्फ पप्पू ने अपने छोटे भाई अंगन्द यादव के खाते में धनराशि भेज कर दिलवाया। शमशाद अन्सारी व पप्पू यादव ने समाजिक कार्यकर्ता रामकुंबर यादव से मोबाईल पर कहा कि दूसरे मासूम आदित्य यादव ब्लड कैंसर से पीड़ित है उसके इलाज के लिए जल्द ही आर्थिक मदद भेजूंगा। सऊदी में रह रहे मोहम्मद नेहाल, अफसर, मलिक, सलीम अन्सारी, नूरहसन अन्सारी राजुकमार, मो.हसन, मुकेश कुमार, राना, मजहर अयमान मिसरी अरबिंद खालीद, सरोज आदि ने इलाज के लिए धनराशि भेजा। इसी क्रम में ऐराखुर्द निवासी ब्लड कैंसर पीड़ित 8 वर्षीय मासूम आदित्य यादव के गांव पहुंचकर समाजिक कार्यकर्ता रामकुंबर यादव ने मार्मिक अपील किया। उनके अपील का इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि सभी लोग एक जुट होकर कर ऐराखुर्द के राशन कार्ड धारक महिलाओं एवं ग्रामीणों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान (कोटा) से मिलने वाले एक माह का खाद्यान्न ब्लड कैंसर जैसी घातक बिमारी से संघर्ष कर रहे आदित्य यादव के दवा इलाज के लिए अन्न का दान कर ईश्वर से बालक के जीवनदान की कामना किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार