पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा ग्राम पंचायत के साधु के पुरवा में अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। दो पशुओं की झुलस कर मौत हो गयी।
रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा ग्राम पंचायत के साधु के पुरवा गांव निवासी रामदरश पटेल पुत्र स्वरूप पटेल व सागर पटेल पुत्र रामनवल के कुल छह रिहायशी मंडईयों में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जबकि दो पशुओं की झुलस कर मौत हो गई और अन्य पशु झुलस गए, जिनका उपचार चल रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सूचना पाकर शनिवार को तहसील प्रशासन की टीम व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और आगलगी की घटना में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही।
रिपोर्ट-बबलू राय