अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिससे दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग हुए घायल हो गये। स्थानीय लोगों को बीच बचाव कर मामला शान्त कराया तथा घायलों को अस्पताल में भती कराया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के अतरौलिया (कुलूहिया) गांव में दो पक्षों में आबादी की जमीन को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच आबादी की जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था जिसे लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी थी। एक पक्ष की इंद्रावती यादव पत्नी मुन्नी लाल यादव मंगलवार को विवादित जमीन पर पुआल रखने लगी, जिसको लेकर द्वितीय पक्ष के राजेंद्र पुत्र श्री राम द्वारा जब आपत्ति की गई तो दोनों पक्षों में कहासुनी गाली गलौज होने लगी। इसी बीच दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठी-डंडे चलने लगे जिससे दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। एक पक्ष की बेबी पुत्री मुन्नीलाल 20 वर्ष, व नीतू पत्नी राहुल 22 वर्ष को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ममता देवी पत्नी राजेंद्र को 100 शैय्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक प्रथम पक्ष इंद्रावती की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दे दी गई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद