मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगनी (जयनगर) गांव में शुक्रवार की रात दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर लाठियां भांजी गयी जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी मेंहनगर और गंभीर रूप से घायलों को शनिवार को जिला अस्पताल भेजा गया।
हरिजन बस्ती के सतिराम ने इस आशय की तहरीर स्थानीय थाना में दी कि उसके गांव के कमलेश राम देर रात दारु के नशे में धुत्त होकर हमारे घर के सामने यह कहते हुए कि आवास योजना में मिले धन से जो मकान मेरे हिस्से की जमीन में बनवा रहे हो, उसे बनने नहीं देंगे। यह कहते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और अपने घर के लोगों को बुला लिया जो लाठी डंडे से लैस होकर आए और मुझे मारने लगे। छुड़ाने आई मेरी पत्नी, भाई, बेटे और बेटी सहित पड़ोसी को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। घायल लोगों को एंबुलेंस 108 की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर लाया गया। वहीं मारपीट के बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पड़ी हैं, जांच कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी