आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली पर्व के दृष्टिगत बुधवार को तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आईजीआरएस शिकायत निस्तारण हेतु जहानागंज बाजार स्थित रिंकू किराना से खाद्य सुरक्षा सचल दल द्वारा एक रंगीन कचरी व बाजार के अन्य जगहों से एक खोया एवं एक बूंदी के लड्डू का नमूना लिया गया। तत्पश्चात् मंदेई स्वीट्स से एक खोया, शुम्भी बाजार से एक पनीर व एक छेने की मिठाई का नमूना खाद्य सुरक्षा सचल दल द्वारा लिया गया। इस प्रकार कुल 6 नमूनों का संग्रहण संदेह के आधार पर जांच हेतु किया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। मिठाई विक्रेताओं को सभी मिठाईयों पर अनिवार्य रूप से उपयोग की तिथि अंकित करने का आदेश दिये गए। सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया कि छापेमार कार्यवाही त्यौहार के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगा। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, कीर्ति आनन्द, संजय कुमार सिंह एवं अंकित कुमार सिंह तथा खाद्य सहायक अनिल कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार