आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज थाना क्षेत्र के महुआ गांव में नानी के यहां शादी समारोह में गये युवक को छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया। मनबढ़ आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। थाने पहुंचा तो कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के रूदरी गांव निवासी प्रिंस राजभर पुत्र आनन्द राजभर अपनी नानी के घर जहानागंज थाना क्षेत्र के मुआ गांव में मामा की लड़की की शादी में गया था। वहीं पड़ेसी पंकज चौहान पुत्र रणजीत चौहान, सूरज चौहान पुत्र रामबचन चौहान तथा सचिन चौहान पुत्र दिनेश चौहान किसी लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे। प्रिंस ने इसका विरोध किया जो तीनों को नागवार लगी। प्रिंस राजभर का आरोप है कि 25 जुलाई को एक तेरही के कार्यक्रम में उक्त तीनों लोग एकराय होकर उसको मारपीट कर घायल कर दिये। किसी तरह से ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। पीड़ित जब थाने पहंचा तो कोई सुनवाई नहीं हुई।
रिपोर्ट-सुबास लाल