अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पुलिस काफी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निर्देशित किया कि चेकिंग अभियान में सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से नजर रखी जाय। कोई भी अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे तो उसका तत्काल खंडन कर संबंधित के खिलाफ प्रभावी तरीके से निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
दरअसल, ज्ञानवापी परिसर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सर्वे रिपोर्ट बुधवार को मुकदमे के पक्षकारों ने सार्वजनिक कर दी। सर्वे के दौरान 32 जगह मंदिर से संबंधित प्रमाण मिले हैं। पक्षकारों ने जो सर्वे रिपोर्ट दी है, वह 839 पेज की है। ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अतरौलिया में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है जिसके क्रम में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य, तहसीलदार श्रीराम, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह तथा थानाध्यक्ष सविंद्र राय ने नगर में पैदल मार्च कर क्षेत्र की मस्जिद व आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया। नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद