अखंड पाठ साहिब से गुरूमत समागम शुरु

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में शुक्रवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब एवं गुरुद्वारा गुरु नानक घाट पर श्री अखंड पाठ साहिब के प्रारंभ के साथ ही गुरुमत समागम, सालाना जोड़ मेले का प्रारंभ हो गया। मेले में उत्तरांचल से सरदार प्रीतम सिंह सुंदर कौर, राजविंदर सिंह, मनमोहन सिंह, शैलेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, कटिहार सिंह, चरंदीप सिंह आदि पहुंच चुके हैं। आई हुई संगतो ने सुबह ही स्नान के बाद दरबार साहिब में मत्था टेककर गुरु घर की सेवा में लग गये।
गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि बाहर से आई संगतों के रुकने के लिए दीवान हाल, नानक घाट पर प्रबंध किए गए हैं। गुरुद्वारा प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन उपजिलाधिकारी संत रंजन, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदा नंद यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पूरे मेले की व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों ने बताया कि 29 से 31 मार्च तक नगर में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जो संगते अपने वाहनों से आएंगी उनके चार पहिया वाहन नगर के बाहर निर्धारित स्थानों पर खड़े कर दिए जाएंगे। आगरा के संत बाबा प्रीतम सिंह गुरु का ताल आगरा भी इस ऐतिहासिक स्थान पर पधार चुके हैं। कार्यक्रम के समापन 31 मार्च तक वह गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में रहेंगे।
इसी क्रम में 30 मार्च को नगर कीर्तन के साथ ही आगरा से आए रंजीत अखाड़े के सिंहों द्वारा प्राचीन शस्त्र कला कौशल का गटका पार्टी द्वारा पूरे नगर में जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा। 31 मार्च को दीवान हाल सजेगा जहां गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना एवं रागी जत्थों द्वारा भजन कीर्तन से आई हुई संगत को निहाल किया जाएगा। गुरु का लंगर गुरुद्वारा प्रांगण में अटूट चलना प्रारंभ हो गया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *