गुरूदक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर महवी गांव के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उप सहकार्यवाहक प्रमुख मनसा यादव रहे। सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सदस्य डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में आपस में भाईचारे के साथ-साथ, देश प्रेम की भावना जागृत होती है। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ध्वज के सामने लोगों ने मिलकर ध्वज गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, महामंगले पुण्य भूमे त्वदर्थे’ गाया और ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम का संचालन खंडकार्यवाह आशुतोष सिंह और अध्यक्षता घनश्याम त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, दीपक मिश्र, नमित पांडे, शैलेंद्र पाठक, हरिराम यादव, मुन्ना तिवारी, विष्णु, लाल बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *