आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य ने मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से सभी लोगों ने मंच पर केक काटकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों को समर्पित नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक डीपी मौर्य ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया कि शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। शिक्षक न केवल हमें ज्ञान देते हैं, बल्कि हमारे चरित्र का निर्माण भी करते हैं। उनका मार्गदर्शन जीवन में हमें सही राह दिखाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षक केवल किताबों के पन्नों तक सीमित नहीं होते, बल्कि हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी होते हैं। टीचर्स के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शिक्षक दिवस एक सुनहरा अवसर है।
इस अवसर पर दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव, पद्मजा पाल, आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार