आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। योगेश्वरी ध्यान अभीप्सा संस्था शाहगंज जौनपुर से आयी गुरु मां योगेश्वरी ने सिधारी स्थित एक होटल में प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को तीन प्रश्न अपने आपसे जरूर पूछना चाहिए कि वह कहां से आया है अर्थात जन्म से पहले कहां था? फिर कहां जाना है अर्थात मृत्यु प्श्चात वह कहां जायेगा और वह कौन है?
उन्होंने कहा कि जैसे ट्रेन में टीटी भी सिर्फ तीन बात जानना चाहता है कहां से यात्रा शुरू की, कहां तक जाना है और आप कौन हैं। यात्री कौन है जो उसके टिकट और आधार कार्ड से पता चलता है। इसी तरह जीवन में भी ये तीन प्रश्न अपने आप से जो नहीं पूछता है और नहीं खोज करता है तो उसका जीवन निरर्थक ही है। इस प्रश्न की खोज के लिए गुरु की खोज आवश्यक है। गुरु सत्य की खोज में सबसे बड़ा सहायक है। वह जीवन धन्य हो जाता है जो गुरु के प्रेम में मीरा जैसा हो जाता है। गुरु मां के भजन चुपचाप चले आना इस दिल के मंदिर में सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध और भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर सुनीत श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल