गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ दो वर्गों में बना चैम्पियन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज आजमगढ़ में खेले गए प्रदेश वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पांचवें दिन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में 14 वर्षीय बालक वर्ग प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 2-0 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बरेली ने मेरठ को दो एक से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंडर 17 में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 2-1 के रोमांचक मुकाबले में पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। गोरखपुर मंडल तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंदर-19 में गोरखपुर मंडल ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को दो- एक से पराजित कर प्रथम एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया आजमगढ़ ने सहारनपुर को 2-0 के सीधे मुकाबले में हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ नवल किशोर सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त प्रदेश से आए चयनकर्ता निर्णायक एवं अन्य अधिकारियों का मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने मोमेंटो शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। मंडलीय कीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित छात्र नवंबर एवं दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह, जैदनुरूल्ला, विनोद सिंह भूपेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, एहसान अहमद, अंगद प्रसाद यादव, अमित कुमार, राम जन्म, बृजेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *