हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुगोविन्द सिंह का 356वां प्रकाशोत्सव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री सुंदर गुरुद्वारा मातबरगंज में बहुत ही हर्ष के साथ गुरुगोविंद सिंह का 356 वॉ प्रकाशोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शब्द कीर्तन किया।
श्रीसुन्दर गुरुद्धारा मातबरगंज में सुबह सहज पाठ की समाप्ति के बाद कड़ाह प्रसाद का वितरण के बाद श्रद्धालु संगतों ने शब्द कीर्तन किया जिसके उपरांत समाप्ति के बाद अरदास के बाद संगत में कड़ाह प्रसाद के वितरण के बाद गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। समस्त कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों ने मिलकर गुरु घर की ख़ुशियाँ प्राप्त की। श्री सुंदर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जानकारी दी गई कि एक जनवरी को शंकरजी की मूर्ति मातबरगंज से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव को समर्पित विशाल शोभा यात्रा निकली जाएगी जिसमे विश्व रिकॉर्ड विजेता दलेर खालसा गतका ग्रुप द्वारा कार्यक्रम एवं धनबाद से आ रहे जॉली छाबड़ा द्वारा शब्द कीर्तन किया जाएगा। यह शोभा यात्रा मातबरगंज से बड़ादेव कालीचौरा क़ालीनगंज चौक से पुरानी कोतवाली कटरा पुरानी सब्ज़ी मंडी होते हुए गुरुद्वारे पर समापन होगी जिसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *