अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के तेजापुर स्थित शराब ठेके के पास अंडे और पान की गुमटी में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे गुमटी समेत उसमें रखा हजारों का सामान नष्ट हो गया।
तेजापुर गांव के इसरार शाह पुत्र सूबेदार ठेके के पास गुमटी रखकर अंडे व पान-गुटखा की दुकान लगाते थे। रात में अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पीआरवी 112 नंबर को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई। पीड़ित इसरार शाह का मानना है कि रात में कुछ लोगों ने गुमटी में आग लगा दी, जिसमें रखा हुआ लगभग 35 हजार का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगांे से वाद-विवाद हुआ था जिसका पुलिस प्रशासन द्वारा सुलह समझौता कराया गया था। उस समय धमकी दी गई थी कि गुमटी में आग लगा देंगे। इसके बाद इस तरह की घटना हो गई। गुमटी में अंडा, बर्तन, गुटखा, पान, गैस सिलेंडर सब इस जलकर राख हो गया। इसरार शाह द्वारा अतरौलिया थाने पर तहरीर दे दी गई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद