दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन के बाद शुरू त्योहारों की लंबे तक चलने वाली श्रृंखला के क्रम में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई गई। इस अवसर पर फूलपुर क्षेत्र के मंुहचुरा गांव में पांडाल में स्थापित भगवान कृष्ण, राधा और गणेश की मूर्ति की पूजा-पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उसके बाद देर शाम श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर नाचते-गाते, अबीर-गुलाल उड़ाते प्रतिमा विसर्जन को आगे बढ़े, तो पूरा वातावरण नंद के लाल के जयकारे से गूंजने लगा। जिस रास्ते से विसर्जन यात्रा गुजरी वहां लोग प्रभु की झांकी दर्शन के लिए घरों से बाहर निकल आए। सभी प्रतिमाओें को वाहन पर लादकर जयकारे के साथ शारदा सहायक खंड-32 नहर में नम आंखों से विसर्जित किया गया। विसर्जन शोभायात्रा में राम सरोज चौहान, जय सिंह, सदाशिव, अखिलेश चौहान, श्रीतम, प्रीतम, सत्यम, अखिलेश प्रजापति, अजय, विवेक, विमलेश, प्रवीण, दिव्यांशु, मगन, प्रशांत, शिवानंद, रामानंद लकी, अमन, किशन, सूरज, अच्छेलाल, हरेंद्र, योगेन्द्र, सोनू, मनीष प्रजापति आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह