लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में छात्रों के गैर तकनीकी कौशल और व्यक्तित्व विकास पर आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ का कालेज के ऑप्टिमिक्स क्लब द्वारा आयोजन किया गया। उद्घाटन में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डॉ. बीके त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ. अम्बरीश सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. तौसीफ अहमद, डॉ. विनीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अनूप नारायण सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर कंेद्रित गतिविधियों में ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के छात्र गुड़हल चौहान ने प्रथम और दीपांशु मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिबेट प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष के छात्र अभिषेक मिश्रा की टीम ने प्रथम व पुलक मिश्रा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने स्टोरी क्राफ्ट, ब्रेन बेटल, एप्टीट्यूड क्विज, जस्ट ए मिनट, ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाईज व ट्रीजर हंट जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद