आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीराबेन मोदी के निधन से उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ मर्माहत है। इसी को लेकर रविवार को नगर के एलवल स्थित वीरेन्द्र सिंह जी के आवास पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महासंघ ने शोक जताया।
श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए गोविन्द दुबे ने कहा कि गुजरात के गांधी नगर में एक साधारण परिवारिक पृष्ठभूमि से अपने पुत्र को निकाल कर देश सेवा का जज्बा भरने वाली मातृशक्ति के संघर्ष को शब्दों में रेखाकिंत किया जाना असंभव है। मां हीराबेन एक असाधारण महिला थी। उन्होंने अनेक बलिदान देकर अपने पुत्र में आत्मविश्वास, मन एवं व्यक्तित्व का विशेष आकार दिया। माता हीराबेन भारत की मातृशक्ति की प्रतीक और तत्पस्या, बलिदान, योगदान की प्रतिमूर्ति थी। देश के पीएम की मां होने के बावजूद उन्होंने कभी किसी तरह का सरकारी सुख न लेने की दृढ़ प्रतिज्ञा को हर राजनीतिक परिवार को सीख लेने चाहिए। उनके निधन से अभिभावक महासंघ मर्माहत है और इस दुख की घड़ी में पीएम के साथ खड़ा है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करके मातृशक्ति की प्रतिमूर्ति को नमन किया गया। श्रद्धाजंलि देने वालों में राकेश राय, युधिष्ठिर दूबे, पवन पांडेय, अरुण चौरसिया, सुजीत मिश्रा, राजू सोनकर, कुलदीप मौर्य, अमित राय, अनिल तिवारी, संदीप पांडेय, भानु सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, अमर यादव, अरविंद चित्रांश, राज कमल सिंह, अम्बरीष पांडेय, सुदेश अग्रवाल, शक्ति श्रीवास्तव, राकेश मौर्य, सुभाष यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय राय, संतोष सोनकर, कन्हैया यादव आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार