पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना भवन का उद्घाटन गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे प्रकाश डी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा रेलवे पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे उपस्थित रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करने के लिए सबसे पहले उन्हें थाना, वाहन, वायरलेस और बैठने उठने के लिए सारी सुख सुविधा चाहिए जिसको देखते हुए जनपद में मुख्यमंत्री के सानिध्य तथा डीजीपी की देखरेख में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से जीआरपी थाना का निर्माण किया गया जिसका आज शुभारंभ हुआ। पूरे प्रदेश में जीआरपी के 65 थाने हैं। उन्होंने बताया कि आरपीएफ, जीआरपी तथा पुलिस का कर्तव्य है कि रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन में तथा रेलवे लाइन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपनी निगरानी करते रहंे। किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो इसका विशेष खयाल रखें। इस थाने में सारी व्यवस्था कंप्यूटर है वाई-फाई लगे हुए हैं। यह जीआरपी थाना जनपद वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी रेल यात्रियों से अनुरोध किया कि यहां पर स्थित जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस और जो भी सुरक्षा एजेंसी है उनके निर्देशों का पूर्णतया पालन करें, यह आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए हैं। प्लेटफार्म पर टिकट के दलालों से संबंधित मामलों में उन्होंने बताया कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था ऐसे लोगों की विशेष निगरानी करेगी और जो भी लोग इस मामले में संलिप्त पाए जायेंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह कोई रेलवे का स्टाफ हो या कोई बाहरी व्यक्ति, किसी को बक्सा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय