आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छठ पूजा पर परिवार से बिछड़कर भटकते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे दो मासूम सगे भाइयों को जीआरपी आजमगढ़ ने उनके परिवार के सदस्यों की तलाश कर मां को सुपुर्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिन में 10 बजे के लगभग आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर शान्तिव्यवस्था भ्रमण डियूटी के दौरान प्लेटफार्म नं 4 आजमगढ़ पर रवि उम्र 7 वर्ष व सन्नी उम्र 5 वर्ष लावारिश पाये गये जिनको हेड कांस्टेबल धीरज यादव व महिला हेड कांस्टेबल सरिता पाण्डेय द्वारा थाना जीआरपी आजमगढ़ लाया गया दोनों बच्चों को महिला आरक्षी शिवानी सरोज की सुपूर्दगी में दिया गया । काफी पूछताछ के बाद परिजनों का पता चला जिससे उनको सूचना दी गयी। बताया गया है कि बच्चों की मां रूबी पत्नी जुल्मी निवासी डण्डवां थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ थाना पर लाया गया मां को देखते हीं बच्चे रवि व सन्नी द्वारा अपनी को पहचान लिया गया और मां रूबी द्वारा भी अपने बच्चो को पहचान लिया गया तथा बच्चो को साथ ले जाने की इच्छा जाहिर किया गया मां ने बताया कि छठ पूजा की भीड़भाड़ में दोनों भटक कर चले आये थे । जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन ने बताया कि मां व बच्चों के द्वारा एक दूसरे की पहचान होने के बाद रवि व सन्नी को मां रूबी को सुपुर्द कर दिया गया। रूबी द्वारा अपनों बच्चो को पाकर थाना जीआरपी आजमगढ़ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार