आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना आजमगढ़ ने गोदान एक्सप्रेस की एक बोगी में परिजनों से बिछड़ी नाबालिग लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया। उनके इस कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक सर्किल बलिया सविरत्न गौतम के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना आजमगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत ट्रेनों की संघन चेकिंग के दौरान गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नम्बर-4 में एक लड़की अकेली परेशान दिख रही थी। चेकिंग टीम व महिला आरक्षी द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोनम पुत्री उदयभान थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर उम्र 17 वर्ष (नाम पता काल्पनिक) व घर से नाराज होकर ट्रेन से आना बताया। बरामदशुदा नाबालिग लड़की के परिजन से सम्पर्क कर इसकी सूचना दी गई। सूचना से अवगत होकर बरामदशुदा नाबालिग लड़की के दादा कामता प्रसाद से बरामदशुदा नाबालिग लड़की का नियमानुसार शिनाख्त कराया गया। नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि ये मेरे दादा जी हैं। शिनाख्त के उपरांत बरामदशुदा नाबालिग लड़की को कामता प्रसाद को सुपुर्द किया गया। इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्य से प्रसन्न होकर बरामद लड़की के दादा कामता प्रसाद ने जीआरपी थाना आजमगढ़ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार