पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शैक्षणिक भ्रमण हेतु ब्लॉक बिलरियागंज से गणित विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये छात्र सारनाथ वाराणसी के लिए रवाना हो गये।
खंड शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज से शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलरियागंज के एक्स्पोज़र विजिट हेतु गणित विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये छात्रों को लेकर बस द्वारा सारनाथ वाराणसी के लिए रवाना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज रत्न शंकर पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर बस को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया। इस कार्यक्रम में एआरपी बिलरियागंज अरविंद सिंह, संजय सिंह, करुणेश पांडेय, शैलेश यादव, प्रवीण मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, शशांक द्विवेदी, सत्यवान राय, अमलेश, अरुण यादव, अनिल श्रीवास्तव, ज्ञान शंकर राय, ओम प्रकाश आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय