रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानीकीसराय क्षेत्र के सहीदवारा बाजार से बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिए मंगलवार को भी कई कावडिय़ों का दल रवाना हुआ।
श्रवणमास मे भक्तों का दल बाबा धाम के लिए प्रतिदिन रवाना हो रहा है। प्रतिदिन क्षेत्र से वाहनो मे सवार काबडिये जलाभिषेक को जा रहे है। सहीदवारा बाजार से कावडिय़ों का दल अच्छे लाल गोड के नेतृत्व मे निकले जिसमें राजेश कुमार. सुभाषचंद्र. रमेश चौहान. श्रीराम गुप्ता. सत्यम यादव, मंगल यादव, विमिलेश, संतोष यादव आदि थे। इसके अलावा अंवे दल मे संजय कुमार. शैलेश कुमार. प्रमोद, जयसिंह, सुनील कुमार, अमन आदि रहे। कस्बे के तीन स्थानों से भी कावडिया दल बाबा धाम निकला। गाजेबाजे के साथ गेरुआ वस्त्र मे कावड लिए भ्रमण किये।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा