आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांवरिया संघ तीर्थ यात्रा कटरा त्रिमुहानी से सुआल प्रसाद गोंड़ के नेतृत्व में रविवार को कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि कांवरियों का जत्था बिहार प्रदेश के सुल्तानगंज, बाबा औजेबीनाथ झारखण्ड प्रदेश के देवघर में बाबा बैजनाथ से वासुकीनाथ, गंगा सागर, संगम स्नान, कपिल मुनि आश्रम, सागरद्वीप, रजरपा देवी, तारापीठ, तारकेश्वर जी, दक्षिणेश्वर, कलकत्ता कालीजी, कलकत्ता लोकल व विक्टोरिया मेमोरियल, हाबड़ा ब्रिज, दार्जिलिंग, बताशिया लूप, धूम आदि, कामाख्या देवी मंदिर, नवग्रह मंदिर, वशिष्ठ आश्रम, भीमाशंकर आदि के दर्शन पूजन के बाद वापस आयेगी।
रिपोर्ट-दीपू खरवार