रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के रुदरी से कावरियों का जत्था गुरुवार को बाबाधाम रवाना हुआ। इस दौरान जहां मंदिरों मंे कावरियों ने दर्शन पूजन किया वहीं जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा। सावन माह मंे प्रतिदिन कावरिये जलाभिषेक को बाबा धाम रवाना हो रहे हैं। रुदरी गांव से गुरुवार को एक जत्था रवाना हुआ। बाबा बाशुकीनाथ, बैजनाथ धाम के साथ कोलकाता तक जलाभिषेक करेंगे। कावरिये बाबा धाम जाने से पहले क्षेत्र के मंदिरों मंे भी दर्शन पूजन किये। इस मौके पर भीम सिंह, अजय, सुनील, राकेश, शोभा, छोटेलाल, मुन्ना, मनीष, प्रमोद, सुभाष आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा