रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पितर तृप्ति सामूहिक श्राद्ध रानी की सराय स्थित रानी पोखरा पर आचार्य पवन पांडेय के नेतृत्व में रविवार को किया गया। काफी लोगों सामूहिक श्राद्ध में तर्पण किया।
आचार्य पवन पांडेय ने कहा कि श्राद्ध कर्म हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा है। श्राद्ध एक हिन्दू परंपरा है जो पितरों (पूर्वजों) के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए किया जाता है, जिसमें तर्पण, पिंड दान और ब्राह्मण भोज शामिल होते हैं। यह आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए किया जाता है और पितृ पक्ष के दौरान इसका विशेष महत्व होता है। पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए किया जाता है। यह उन उपकारों को याद करने का एक तरीका है जो पूर्वजों ने हमें प्रदान किए हैं। पोखरे पर आयोजित सामूहिक श्राद्ध में लोगों ने तर्पण किया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा