अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा निवासी युवक ने तहरीर देकर निजी समूह संचालक पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे मुक्त कराकर जांच में जुटी गयी।
अनिल सोनकर पुत्र जयनाथ सोनकर उर्फ जग्गा निवासी खनगह बहरामपुर जीयनपुर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि निजी समूह संचालक से उसकी पत्नी रीना सोनकर ने 30 हजार रुपए कर्ज लिया था जिसका प्रति सप्ताह पांच सौ रुपए किश्त जमा कर रही थी। कुछ महीने के बाद निजी समूह संचालक पैसा मिलने से इंकार कर 70 हजार रुपए की मांग कर रहा था नहीं मिलने पर शुक्रवार की सुबह निजी समूह संचालक के साथ दो लोग बाइक से आये और अनिल सोनकर को उठाकर ले गए जिसे मारपीट कर शौचालय में बंद कर दिया और पैसे की मांग कर रहे थे। वहीं अनिल सोनकर ने छोटे भाई संजय सोनकर को फोनकर 70 हजार रुपए की मांग की जिसके बाद छोटे भाई ने जीयनपुर थाने पर जाकर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस अनिल सोनकर को छुड़ाकर ले आई। वही शनिवार की सुबह जीयनपुर थाने पर पहुंचकर अनिल सोनकर ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट-फहद खान